सीवर लाइन डालने खोद दी पूरे मोहल्ले की सड़क
Rewa News: नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक-5 पद्मधर कॉलोनी में तीन माह पहले सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया था। इस कार्य के दौरान सड़क को खोदकर पाइप लाइन डाली गई(pipeline laid), लेकिन ठेकेदार ने गड्ढे भरने का काम सही तरीके से नहीं किया। इस कारण सड़क पूरी तरह उखड़ी हुई है और मोहल्ले(locality) में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ठेकेदार ने गड्ढे भरने से मना कर दिया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। मोहल्ले के निवासियों ने पत्रिका को बताया कि सीवर लाइन डालने(sewer line laying) का कार्य सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था, लेकिन गड्ढे ठीक से भरे नहीं गए और कई जगह खुले छोड़ दिए गए। ठेकेदार का कहना है कि जहां सड़क खोदी गई है, सिर्फ वहीं मरमत की जाएगी। इस कारण सड़क चलने लायक नहीं रही, और मोहल्ले की महिलाएं एवं बेटियां अपनी स्कूटी से गिरकर चोटिल हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने निगम आयुक्त और महापौर से मांग की है कि सीवर लाइन के गड्ढे जल्द भरे जाएं और सड़क को ठीक किया जाए।