Rewa News: दो लाख से अधिक की अवैध मदिरा व महुआ लाहन जप्त कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल

By Awanish Tiwari

Published on:

दो लाख से अधिक की अवैध मदिरा व महुआ लाहन जप्त

Rewa News: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले(districts) में अवैध मदिरा(ilicit liquor) के विरुद्ध कार्यवाही में दो लाख से अधिक की अवैध मदिरा(illicit liquor) और महुआ लाहन जप्त किया गया.हनुमान गढ़ी मे रावेन्द्र कोल के रिहायाशी माकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन,जलसा रावत के रिहायशी माकान से 500 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी(10 liter hand furnace) मदिरा,कमल कोल के रिहायशी माकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, साबित्री कोल के रिहायाशी माकान से 520 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा 09 लीटर हाथ भट्ट मदिरा,रामा रावत के रिहायाशी माकान से 380 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,कलाबती कोल के रिहायाशी माकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन, रामदुलारे कोल के रिहायशी माकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, रानू कोल के रिहायाशी माकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम-सेमरिया मे राहुल सिंह के रिहायाशी माकान से 38 पाव गोवा व्हिस्की बरामद की गई. जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार 9 प्रकरणों मे 2120 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 43 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 38 पाव गोवा व्हिस्की जप्त(Goa whiskey seized) कर प्रकरण कायम किये गए. जप्त मदिरा व महुआ लाहन की कीमत 2 लाख 23 हजार 580 रूपये है. कार्यवाही में उडऩ दस्ता प्रभारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक रमागोविन्द गहरवार, आरक्षक, महेंद्र सिंह, संगीता द्विवेदी, वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, शुभम द्विवेदी, राजेंद्र मिश्रा,मनोज द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Comment