मकर संक्रांति में लगेगी आस्था की डुबकी, खिचड़ी की सुगंध के साथ आसमान में उड़ेगी पतंग
Rewa news: रीवा में मकर संक्रांति का त्यौहार(festival) परम्परागत रूप से जिले(districts) भर में मनाया जायेगा. जिले की नदियो में स्नान(Bathing) कर सूर्य भगवान को अघ्र्य दिया जायेगा. खिचड़ी की सुगंध जहा महकेगी(will smell) वही आसमान में रंग बिरंगी पतंगे आकर्षण का केन्द्र बनेगी. किला में मेला लगेगा जहा लोग खरीददारी कर सकेगे. शुभ मुहूर्त में लोग स्नान कर पूजा अर्चना करेगे.मकर राशि में सूर्य आज(sun today) से प्रवेश करेगे. मकर संक्रांति(makar sankranti) समूचे विंध्य क्षेत्र में बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है और आज(Today) के बाद से सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है. शुभ मुहूर्त में पवित्र नदियो में लोग स्नान करेगे और सूर्य भगवान को जल देने के बाद पूजा अर्चना करेगे. मंकर संक्रांति में दान-पुण्य(charity) का विशेष महत्व होता है.
मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी(January) को मनाई जाती है. मकर संक्रांति(makar sankranti) के दिन लोग नए चावल से बनी खिचड़ी और तिल से बनी चीज जरूर खाते हैं. ऐसी मान्यता है कि सूर्य दक्षिणयान से मुड$कर उतर की ओर रूख करता है. ज्योतिष के अनुसार इस समय सूर्य उत्तरायण(Surya Uttarayan) बनता है. शहर के किला में खिचड़ी का मेला लगेगा. वही गुढ़ और हनुमना(Hanumana) में भी मकर संक्रांति पर मेला लगेगा. जहा लोग पहुंचकर खरीददारी करेगे. लाई, तिल के लड्डू एवं गन्ना की खूब बिक्री होती है. किला में शाम से ही दुकाने सजनी लगे. इस दिन शहर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये है. धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई जायेगी. आज के दिन पवित्र नदियो में स्नान का अपना एक अलग महत्व होता है. इस बार मकर संक्रांति कई संयोग के साथ आ रही है. शहर में जमकर पतंगो की बिक्री हुई. गली चौराहो में पतंगो की दुकान सजी रही. प्रतिबंधित मांझा भी चोरी छिपे खूब बिका है.
आकाश में लहराएगी अहमदाबाद की पतंगे
हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार(religious family) ने पतंग महोत्सव(Festival) के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस वर्ष उक्त महोत्सव कार्यक्रम शहर के अटल पार्क में होगा, जिसमें भाग लेने वाले पतंगबाजों को समिति द्वारा अहमदाबाद से मगई गई कलात्मक पतंग आकाश में उड़ाने नि:शुल्क दी जाएगी. पतंग महोत्सव में इस वर्ष रंगबिरंगी कलात्मक पतंग अटलपार्क से जब आकाश(Sky) में लहराएगी तो नजारा देखने लायक होगा. महोत्सव में शामिल होने वाले पतंग प्रतिभागियों का पंजीयन 14 जनवरी(14th January) मंगलवार को दिन 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटल पार्क(Atal Park) में ही होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को अन्य सामग्री अपने साथ लाना होगा. रंग बिरंगी पतंगे आकाश(colorful kites sky) में उड़ेगी. आयोजन 14 जनवरी(January) को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 at o’clock तक होगा