Rewa news: चूहा मारने दवाई मिलाकर रखा टमाटर बच्ची ने खाया, मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

चूहा मारने दवाई मिलाकर रखा टमाटर बच्ची ने खाया, मौत

रीवा. घर में रखी जहरीली सामग्री बच्चों की पहुंच से दूर रखना कितना जरूरी है, यह शाहपुर थाना क्षेत्र(Shahpur police station area) में हुई दर्दनाक घटना से समझा जा सकता है। शनिवार को पतुखली गांव(Patukhali village) में चार साल की बच्ची कितिका केवट खेलते हुए कमरे में पहुंची और चूहों को मारने के लिए दवाई मिलाकर रखे टमाटर को खा लिया। इसके खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं। पिता सुमन ने बच्ची को गंभीर हालत में देखा तो परिजन तत्काल उसे मऊगंज अस्पताल(Mauganj Hospital) ले गए। यहां doctors ने बच्ची को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर दिया। लेकिन यहां पहुंचने पर ही बच्ची की सांस उखड़ गई, उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जहरीला पदार्थ घर में न रखें।

Leave a Comment