पुल क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का टूटा है संपर्क, बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानियां
Sarai News: सरई नगर परिषद वार्ड क्रमांक 12 और 14 के बीच पुलिया बह जाने के कारण आस-पास निवास करने वाले दर्जन भर गांव(Village) के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात(known) हो कि इस सड़क से सैकड़ों ग्रामीण पैदल चलने के साथ दो पहिया(two wheeler) व चार पहिया वाहनों से आवागमन करते है। लेकिन तेज बारिश में पुलिया बह जाने से लगभग दर्जन भर गांव का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों की माने तो सजापानी-नौढ़िया के लोग सरई बाजार थाना तहसील(Sarai Bazar Police Station Tehsil) जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुलिया तीन-चार वर्ष(culvert three-four years) पूर्व में ही क्षतिग्रस्त हुआ था। तेज बारिश के कारण पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आम ग्रामीण के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल बह जाने से स्कूली बच्चों(school children) को कई किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से चक्कर लगा कर स्कूल जाना पड़ रहा है। इसके बाबजूद क्षेत्र के विधायक व सांसद उक्त समस्या के समाधान(Solution) के लिए पहल तक नही की है। इधर ग्रामीणों ने अभी बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्रशासन(Administration) को भी है । लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
जबकि यहां के प्रभावशाली लोगों के द्वारा भाजपा नेताओं(BJP leaders) को भी अवगत कराया गया। इसके बावजूद पुलिया(culvert) की हालत जस से 10 बनी हुई है। आखिरकार प्रशासन इतना उदासीन क्यों बना हुआ है इसके पीछे कारण क्या है? यह भी आरोप लगाया है कि डीएफ की राशि जहां जरूरत भी नहीं होती वहां भी खर्च कर देते हैं और जहां आवश्यकता है वहां खर्च करने में जिम्मेदार अधिकारियों(officials) के सिर दर्द होने लगते हैं। इसके पीछे एक नहीं कई कारण है। यह बात अब किसी से छुपी नहीं है अधिकारियों एवं नेताओं की करतूतें डीएमएफ के मामले में सामने आने लगी है। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की है।