प्रयागराज और अयोध्या से तीर्थाटन कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
Satna News: प्रयागराज काशी और अयोध्या का तीर्थाटन कर वापस यवतमाल महाराष्ट्र(Maharashtra) की ओर लौट रहा श्रद्धालुओं से भर वाहन मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना के चलते जहां वाहन में सवार एक महिला(Woman) की मौत हो गई वहीं 3 श्रद्धालु घायल हो गए. दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के यवतमाल नागपुर से 10 श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में स्नान के लिए 27 जनवरी को निकला था.
महाकुंभ(Mahakumbh) में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं का यह जत्था अयोध्या और काशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन करने भी गया. जिसके बाद सभी श्रद्धालु तूफान वाहन क्र. एमएच 29 एआर 4180 में सवार होकर वापस यवतमाल जाने के लिए रवाना हो गए. बताया गया कि रविवार भोर में लगभग 4 बजे जब यह वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 पर नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया ढाबे के निकट पहुंचा वैसे ही अचानक अनियंत्रित हो गया. देखते ही देखते वाहन ने राजमार्ग छोड़ दिया और नीचे उतरते हुए पलट गया. घटना होते ही वाहन में सवार लोगों के बीच कोहराम मच गया. जिसे सुनकर आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी गई..
मौके पर पहुंची Police द्वारा घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मैहर(Hospital Maihar) पहुंचाया गया. जहां पर जांच करने पर चिकित्सक द्वारा एक महिला मंगला एकनाथ चक्रवार उम्र 71 वर्ष निवासी उम्रखेड़ा जिला यवतमाल नागपुर को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दुर्घटना में घायल 5 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए. मृतका का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 2 परिजनों के साथ रवाना कर दिया गया. इसके साथ ही घायलों को इलाज के बाद शेष सभी श्रद्धालुओं के साथ स्कार्पियो वाहन से यवतमाल के लिए रवाना कर दिया गया.झपकी
आने से हुआ हादसा
श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल गजानन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार वाहन(continuous vehicle) चलाते रहने के कारण चालक काफी थक गया था. जिसे देखते हुए दुर्घटना होने के 2 घंटे पहले ही चालक को थोड़ा विश्राम कर लेने के लिए कहा गया था. चालक ने कहा कि वाहन चलाने में उसे कोई समस्या नहीं हो रही है. लेकिन भोर के लगभग 4 बजे चालक को झपकी आ गई. जिसके चलते तेज रफ्तार वाहन हाइवे से उतरते हुए नीचे जाकर पलट गया.श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, महिला मृत, 3 घायल