Satna News: पुलिया से टकराकर खाईं में गिरा बाइक सवार, मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सतना-चित्रकूट मार्ग पर कोठी के निकट हुआ हादसा

Satna News : सतना चित्रकूट राज्यमार्ग पर कोठी के निकट sunday हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी(Public Works Department employee) था. बताया गया कि मवेशी को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर Police से टकरा गई थी.प्राप्त जानकारी के अनुसार districts के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत कामा गांव के निवासी 56 वर्षीय बृजेंद्र सिंह लोक निर्माण विभाग मझगवां में पदस्थ थे.

रविवार की सुबह अपने किसी कार्य के चलते वे अपनी बाइक क्र. एमपी 19 एमक्यू 0359 पर सवार होकर निकले थे. बताया गया कि जैसे ही वे कमर गांव के निकट पुलिस के पास पहुंचे वैसे ही सामने से अचानक एक मवेशी आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी बाइक मोड़ी. लेकिन अनियंत्रित हो जाने के कारण बाइक सीधे पुलिया से टकरा गई. टक्कर(collision) इतनी जबरदस्त थी कि बाइक(Bike) पुलिया से टकराने के बाद वे लगभग 20 फीट नीचे खाईं में जा गिरे. जबकि उनकी बाइक पुलिया के ऊपर ही फंस कर रह गई. ऊपर से नीचे गिरने के कारण बृजेंद्र बुरी तरह घायल होकर बेसुध हो गए. घटना होती देख आस पास के लोग भाग कर वहां पहुंचे और घायल बृजेंद्र को ऊपर सडक़ पर लेकर आए.

इसी कड़ी में 108 ambulance की मदद से उन्हें फौरन इलाज के लिए भेजा गया. लेकिन वहां पर जांच करने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची Police द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है. मामले का काबिलेगौर पहलू यह भी रहा कि बाइक सवार(bike rider) बृजेंद्र ने हेलमेट पहना हुआ था. लेकिन पुलिया के नीचे बने क्रांकीट के ढांचे से टकरा जाने के कारण हेलमेट भी उनकी सुरक्षा नहीं कर सका.

Leave a Comment