खाई में पलटी कार एक मृत एक घायल
Satna News: आवारा पशुओं के बचाने के चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे 20 feet खाई में जा पलटी , car में सवार थे 5 लोग , एक युवक की मौके पर मौत , एक को आई मामूली चोट आयी.
बताया गया है कि प्रयागराज महाकुंभ(Prayagraj Mahakumbh) से स्नान कर लौट रहे थे कटनी जिले के कंदवारा , सूचना पर मौके पर पहुंची अमरपाटन(immortality) थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम(Highway Patrol Team) , रेस्क्यू कर घायलों को निकाला कार से , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया सिंविल अस्पताल अमरपाटन , घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के NH-30 ग्राम खरमसेड़ा मोड़ नादन टोला की