Satna News: E-KYC पूरा नही किया, अब 100 राशन दुकानों को नोटिस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

E-KYC पूरा नही किया, अब 100 राशन दुकानों को नोटिस

Satna News: जिले की 100 राशन दुकानों के सैल्समैनों द्वारा उपभोक्ताओं के e-KYC कार्य शत-प्रतिशत रूप से पूरा नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त सहकारिता Satna ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के 100 विक्रेताओं को तीन दिन में अपेक्षित प्रगति लाने की नोटिस जारी की है।

तीन दिन में अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर संबंधित दुकान के salesman का सात दिवस का वेतन काट दिया जायेगा। राज्य शासन द्वारा e-KYC का कार्य 31 मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेने की टाइम लाइन दी है।

Leave a Comment