Satna News: ईसीएल में सुनिश्चित करें ओबीसी वर्ग की भागेदारी -गणेश

By Awanish Tiwari

Published on:

ईसीएल में सुनिश्चित करें ओबीसी वर्ग की भागेदारी -गणेश

Satna News: लोकसभा द्वारा गठित obc वेल्फेयर कमेटी की अध्ययन समिति ने कमेटी(committee) के चेयरमैन व सतना सांसद(Satna MP) गणेश सिंह के नेतृत्व में उड़ीसा के बाद शुक्रवार को कोलकाता पहुंची जहां कोयला मंत्रालय एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल )के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व और उनके कल्याण के संबंध में उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तृत परिचर्चा एवं विमर्श किया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह ने कोयला मंत्रालय(Ministry of Coal) व ईसीएल के अधिकारियों(officials) से चर्चा कर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में obc वर्ग की भागीदारी रोजगार में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment