Satna News: आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

Satna News:  प्रमुख दिगंबर आचार्य, राष्ट्र संत, आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य नवाचार्य(Disciple Innovation) गुरुवर श्री समय सागर जी महाराज(Sagar Ji Maharaj) ससंघ 23 Sadhus का आज दोपहर 3:00 बजे भव्य नगर प्रवेश हुआ! नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी, सर्व समाज, श्वेतांबर जैन संघ, पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ, Vindhya Chamber ऑफ कॉमर्स सहित नगर के कई सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने सिविल लाइन चौराहा पर पहुंचकर अचार्य संघ की पाद प्रक्षालन कर भव्य मंगल अगवानी की !अगवानी स्थल पर दिगंबर जैन श्रावक हजारों की संख्या में उपस्थित थे! आचार्य भगवान के चरण नगर की धरा पर पढ़ते ही वातावरण आचार्य भगवान के जयकारे से गूंज उठा! अगवानी के पश्चात अचार्य संघ को विशाल शोभायात्रा के रूप में नगर के विभिन्न मार्गो सर्किट हाउस चौक, स्टेशन रोड ,अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक, पुराना पावर हाउस चौक, होते हुए विद्यासागर सभागार ले जाया गया! शोभा यात्रा में मुंगावली से वीर सेवा दल, बैग पाईपर बैंड(bag piper band) जहां माहौल को मंगल कर रहे थे! वही जैन महिलाएं अपने सर पर मंगल कलश लेकर आचार्य श्री की अगवानी कर रही थी! जैन School के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा religious flag को लहराकर संदेश दिया जा रहा था कि धर्म(Religion) की रक्षा(protect) आगे आने वाले समय में हमारे कंधों पर होगी!

*अपने आराध्य की अगवानी* नगर में 1 जनवरी से विराजमान निर्यापक श्रमण अभय सागर जी महाराज ससंघ ने तथा नगर में चातुर्मास साधना(meditation) कर रही रिजुमति माताजी ससंघ ने सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचकर अपने आराध्य आचार्य भगवान की भावभीनी भव्य मंगल अगवानी की! और उनकी परिक्रमा की इस मंगल पल का साक्षी बनने के लिए प्रत्येक श्रावक में उत्सुकता थी! सबने इस अनुपम दृश्य देखकर अपने जीवन को धन्य महसूस किया !

*शीतकाल वाचना हेतु किया निवेदन* स्थानीय विद्यासागर सभागार(Vidyasagar Auditorium) में जब आचार्य परमेष्ठी विराजमान हुए तो ऐसा लगा कि साक्षात भगवान का समवशरण नगर में आज उपस्थित हो गया है! श्री महावीर दिगंबर जैन परमार्थिक संस्था, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष, विद्वान, जैन नवयुवक मंडल ,जैन क्लब एवं समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आचार्य संघ के श्री चरणों में श्रीफल निवेदित कर सतना नगर में शीतकालीन वाचना हेतु निवेदन किया! उल्लेखनीय है कि आगामी 11 एवं 12 जनवरी को यहां श्री महावीर दिगंबर जैन पारमार्थिक संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विद्वत संगोष्ठी में अचार्य संघ का सानिध्य हम सभी को प्राप्त होने जा रहा है! उक्त विद्वत संगोष्ठी में देश के ख्यातिल्लब्ध विद्वान अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे! उक्त संगोष्ठी में समाधि सम्राट आचार्य भगवान विद्यासागर जी महाराज के द्वारा लिखित मूक माटी महाकाव्य के संस्कृत संस्करण पर उपस्थित विद्वान अपना मत व्यक्त करेंगे! तथा आचार्य भगवान की कृति चंपू महाकाव्य(epic) का भव्य लोकार्पण भी विद्वत संगोष्ठी में किया जावेगा!

Acharya Shri का पाद प्रछालन करने का सौभाग्य श्री पवन कुमार जैन मैचिंग पॉइंट परिवार एवं श्री प्रसन्न कुमार जैन अंबर Family को प्राप्त हुआ! आचार्य भगवान को शास्त्र प्रदान करने का सौभाग्य आनंद कुमार पंकज कुमार जैन Family को प्राप्त हुआ!

इस अवसर पर विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य भगवान ने उपस्थित श्रोताओं को धर्म मार्ग पर चलने का एवं आचार्य श्री के द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी! आचार्य भगवान ने कहा कि जिस तरह आपने इतनी भव्य अगवानी(such a grand welcome) की है! इसी तरह आपका जीवन धर्ममय(life is religious) हो और मोक्ष मार्ग पर भव्यता को प्राप्त करें! आप सभी के जीवन में धर्म वृद्धि हो अंत में आचार्य भगवान ने उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद प्रदान किया!

Leave a Comment