Satna News: राज्यमंत्री ने किया सतना एयरपोर्ट का निरीक्षण

By Awanish Tiwari

Published on:

राज्यमंत्री ने किया सतना एयरपोर्ट का निरीक्षण

Satna News:  प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी(Minister of State Smt. Pratima Bagri) ने शनिवार को महापौर योगेश ताम्रकार एवं जिला प्रशासन(Administration) तथा एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों(officers) के साथ निर्माणाधीन सतना एयरपोर्ट(Satna Airport) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों(officials) की बैठक लेकर सतना एयरपोर्ट के निर्माण और आवश्यक संशाधनों के संबंध में जानकारी ली।

एयरपोर्ट अथारिटी के सतना एयरपोर्ट डायरेक्टर(Satna Airport Director) अशोक गुप्ता ने बताया कि सतना हवाई अड्डा के विस्तार में 1200 मीटर रनवे को उडान के लिए तैयार किया गया है। आगामी समय में हवाई पट्टी को 1850 मीटर तक विस्तारित किया जा सकेगा।

Satna Airport से उडान भरने और हवाई यातायात प्रारंभ करने सभी फेसिलिटी (सी.एफ.टी.) उपलब्ध हो चुकी है। सतना एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। यहां दो विमानों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्राफिक कन्ट्रोलर मैनेजर सहित अथारिटी का परमानेन्ट स्टाफ आ चुका है। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी(security) फोर्स डिप्लाय करने आउटसोर्स एजेंसी हायर(outsource agency hire) की जा रही है। यहां सुरक्षा के लिए 63 मैन पावर(man power) की जरूरत होती है। राज्यमंत्री ने कहा कि सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूर्व सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता और नार्म्स के हिसाब से निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।

Minister of State Airport  और वाच कन्ट्रोल टावर से सतना एयरपोर्ट के विकास कार्यों का मुआयना भी किया। इस मौके पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, पार्षद गोपी गेलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, एयरपोर्ट अथारिटी के सतना एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक गुप्ता, एटीसी मैनेजर नितिन बिसोरिया, इक्यूपमेंट मैनेजर प्रांजल अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment