Satna News: मझगवां में बनेगा रेस्ट हाउस, नगरीय क्षेत्र में सडक का हिस्सा होगा डिवाइडर युक्त

By Awanish Tiwari

Published on:

लोक निर्माण मंत्री ने किया मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग का भूमिपूजन

Satna News:लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को मझगवां पहुंचकर 86 करोड 79 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 38 किमी लम्बाई के मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। इस मौके पर विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण संजय खाडे, एससी वर्मा, कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री(Public Works Minister) ने कहा कि विकास के कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे होने चाहिए। गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं होने दिये जायेंगे। उन्होंने चौरहा से बरूआ तक बनी सडक के 3 माह में ही खराब होने पर मुख्य अभियंता संजय खाडे को विधिवत जांच कर दोषी पाये जाने पर संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में बनी डामर की सडक कम से कम 6 साल चलनी चाहिए। सांसद श्री गणेश सिंह द्वारा ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर लोक निर्माण मंत्री ने मझगवां में लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) का रेस्ट हाउस बनाने और मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग में मझगवां नगर के हिस्से को डिवाइडर के साथ बनाने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये।

false से नारायण देव गोरसरी पुल का प्रस्ताव परीक्षण कर भेजने के निर्देश के साथ लोक निर्माण मंत्री(Public Works Minister) ने कहा कि बाकी के कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किये जायेंगे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि कोई भी क्षेत्र विकास की रफ्तार से अछूता नहीं है। चित्रकूट क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं रख रही है। उन्होंने सुन्दरा से सेमरिया की महत्वपूर्ण सडक की मरम्मत, जैतवारा में बायपास और सतना जिले के सीमावर्ती गांव भियामऊ तक अच्छी सडक से जोडने की आवश्यकता जताई। विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि मझगवां से पहाडीखेरा तक चौडी और अच्छी सडक के बनने से चित्रकूट और बिरसिंहपुर की कनेक्टिविटी बढेगी। इस सडक के निर्माण में बिलो टेण्डर डाला गया है। लेकिन सडक की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। निर्धारित डीपीआर के अनुसार ही सडक बनाई जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत(District Panchayat) सदस्य संजय सिंह, प्रबल श्रीवास्तव, कार्तिकेय द्विवेदी, रामऔतार दद्दा, निरंजन जायसवाल सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment