Sidhi News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, जमोड़ी पुलिस ने मारा छापा

By Awanish Tiwari

Published on:

आरोपियों को किया गिरफ्तार, विवेचना जारी

Sidhi News: बड़े शहरों की तर्ज पर सीधी शहर में भी स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा मारे गए छापे में हुआ। पुलिस द्वारा 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमे 5 युवतियां, 5 युवक एवं स्पा सेंटर का मैनेजर शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नाग मंदिर के समीप द थाई स्पा सेंटर का संचालन हो रहा था।

यह खबर भी सुर्खियों में थी कि spa center की आड़ में यहां देह व्यापार(prostitution) होता है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर इसे तस्दीक कराया गया। शिकायत सही मिलने पर आज शाम करीब 7 बजे पुलिस टीम(police team) द्वारा द थाई स्पा सेंटर में रेड कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में 5 युवतियां, 5 युवक एवं स्पा सेंटर का मैनेजर मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इनका कहना है

City के नाग मंदिर के समीप संचालित The Thai Spa Center को लेकर मुखबिर से देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन कराया गया जो सही मिली।उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में रेड कार्यवाही के दौरान 5 युवतियां, 5 युवक एवं स्पा सेंटर मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। सभी युवतियां बाहर की है। मामले में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।

Leave a Comment