Satna News: मैहर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

By Awanish Tiwari

Published on:

मैहर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

Satna News: प्रयागराज महाकुंभ(Prayagraj Mahakumbh) में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था के लिए मैहर जिले में निर्धारित स्थलों पर प्वांइट बनाए गये हैं। इन प्वाइंट पर अधिकारी-कर्मचारियों(officers-employees) को तैनात किया गया है। अपर कलेक्टर मैहर ने अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप मैहर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी(Child Development Officer) राजेन्द्र बांगरे को कारण बताओ नोटिस जारी 3 दिवस में जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जारी notice में कहा गया है कि आपके द्वारा पदीय कर्तव्यों का कार्य उचित ढंग से संपादन नहीं किया जा रहा है। शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर क्यों न आपके विरूद्ध (M.P.) सिविल सेवा नियम 1965 के तहत कार्यवाही की जाये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी(Child Development Officer) को 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने की मोहलत दी गई है। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment