Satna News: चोरी की रकम के बंटवारे से उपजे विवाद में हुई थी हत्या

By Awanish Tiwari

Published on:

रेलवे स्टेशन परिसर में 3 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Satna News: रेलवे स्टेशन परिसर में बस स्टैण्ड पार्किंग क्षेत्र में शिव मंदिर(Shiv Temple) के निकट एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव मिलने की घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चोरी के फोन को बेचने के एवज में मिली रकम के बंटवारे को लेकर शुरु हुए विवाद के चलते आरोपी ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.जीआरपी उप थाना प्रभारी राजेश राज से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी(13 January) की सुबह रेलवे स्टेशन के बस स्टैण्ड पार्किंग स्थल में शिव मंदिर के निकट एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पाया गया था. जिसकी पहचान रोहित उर्फ मुस्सू चौधरी पिता मूलचंद्र उर्फ टकल उम्र 35 वर्ष निवासी हनुमान नगर नई बस्ती के तौर पर हुई थी.

शव का पोस्टमार्टम(post mortem) कराए जाने पर सिर पर पत्थर जैसी भारी वस्तु से प्रहार करने के कारण मौत होना पाया गया. जिसे देखते हुए जीआरपीgrp() द्वारा घटनास्थल के आस पास के सभी लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जाने लगी. इसी कड़ी में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज(cctv footage) भी खंगाली गई. जिसके जरिए एक संदेही का सुराग लगा. लिहाजा जीआरपी की टीम ने संदेही की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. लगातार निगरानी करते हुए संदेही को दबोच लिया गया.

जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ जित्तू समुन्दे्र पिता स्व. नत्थूलाल उम्र 27 वर्ष निवासी रेलवे क्वार्टर शारदा कालोनी कालीजी मंदिर(Railway Quarter Sharda Colony Kaliji Mandir) के निकट रेलवे कालोनी के तौर पर हुई. जीआरपी द्वारा जब संदेही से पूछताछ शुरु की गई तो उसने यहां-वहां की बातें कर बरगलाने का प्रयास किया. जिसे देखते हुए जीआरपी को पूछताछ के तरीके संसोधित करने पड़े. सटीक technical

ढंग से पूछताछ किए जाने पर आखिरकार वह टूट गया और उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. तस्दीक करने के लिए जीआरपी उसे लेकर घटनास्थल पर भी पहुंची. जहां पर crime सीन रिक्रियेशन भी किया गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.

मृतक का अच्छा दोस्त था आरोपी

जीआरपी(grp) की पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि मृतक रोहित उर्फ मुस्सू उसका अच्छा दोस्त था. मुस्सू पहले मालगोदाम में पल्लेदारी का काम करता था. लेकिन फिर उसने पल्लेदारी छोडक़र चोरियां करनी शुरु कर दी थी. लिहाजा जितेंद्र और मुस्सू दोनों लोग घूम घूम कर चोरियां किया करते थे. इसी कड़ी में 12 जनवरी की रात को दोनों ने एक मोबाइल चुराया. उसे बेचने से मिले पैसों से पहले दोनों ने शराब पी. लेकिन शेष पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. इसी दौरान जितेंद्र ने मुस्सू के सिर पर पत्थर मार दिया. जब मुस्सू वहीं पर गिर गया तो जितेंद्र 2-3 पत्थर और मुस्सू के सिर पर दे मारे. जिससे उसकी मौत हो गई.

Leave a Comment