Seema Haider के बेटे ने बिना रुके पढ़ी हनुमान चालीसा ,वीडियो हुआ वायरल

Share this

नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले साल पाकिस्तान से भागकर ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर पूरी तरह हिन्दुस्तानी बहू बन गई है। खुद को सचिन की पत्नी बताने वाली सीमा खुद को हिंदू बताकर राम-कृष्ण भक्ति में लीन दिखती है। सीमा अपने बच्चों को भी हिंदू संस्कार देने में जुटी हुई है। उसके बेटे का हनुमान चालीसा जमकर वायरल हो रही है।

सीमा हैदर बुधवार को महाराणा प्रताप सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी। सिर पर भगवा टोपी लिए सीमा हैदर ने भगवान राम के भजन गए तब उसके बेटे राज ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। गौरतलब है कि सीमा अपने बच्चों को हिंदू नाम भी दे चुकी है।

 

बिना रुके चालीसा पढ़ता रहा, यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए। सीमा ने बताया कि उसने बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करा दिया है। सीमा ने कहा कि उसे हिंदू रीति-रिवाज बहुत पसंद हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान में रहकर भी वह भगवान कृष्ण की पूजा करती थी। सीमा ने अयोध्या में बन रहे राममंदिर को लेकर भी खुशी जाहिर की है। साथ ही कहा कि जांच से क्लीनचिट मिलने के बाद वह पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगी।

 

https://naitaaqat.in/?p=165687

Leave a Comment