siddhi kala news: दम घुटने से पति की मौत और पत्नी की हालत गंभीर, इलाज जारी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सासन चौकी अंतर्गत बंद कमरे में कोयला जलाकर सो गये थे पति पत्नी, कार्बन मोनोआक्साइड से दम घुटने से हुआ हादसा

अनिल कुमार बैस सिंगरौली ।  शासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आजाद मोड़ स्थित एक घर में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवत(a young woman) की मौत हो गई और उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना ठंड से बचने के लिए बंद कमरे(closed room) में सिंगड़ी जलाने के सोने के दौरान हुई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे लक्ष्मण कुमार(Laxman Kumar) उम्र 50 वर्ष अपनी पत्नी माया देवी उम्र 45 वर्ष ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में सिगड़ी जलाकर तापने के बाद कमरे में ही रख कर सो गए। कमरे में बनी खिड़की को बंद(close the window) कर के रखें थें। जिससे सिगड़ी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर नहीं निकल पाई। गैस के कारण पति और पत्नी का दम घुटने से पति की मौत हो गई जबकि पत्नी बेहोश हो गईं।

सुबह मां -बाप(morning parents) देर तक नहीं उठे तो बेटे ने बाहर से आवाज दी लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली। जहां बेटे ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा थोड़ कर अंदर देखा तब तक लक्ष्मण(Laxman) और मायादेवी अचेत अवस्था में पड़े थे। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को इलाज(Treatment) के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मण को मृत बताया तो वही माया देवी को आईसीयू वार्ड में भर्ती करते हुए इलाज शुरू किया।

दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

बताया जा रहा है कि लक्ष्मण अपनी पत्नी और बेटे के साथ आजाद मोड में चाय नाश्ता की दुकान चलाता था। वह चंदौली District उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बीती रात सिगड़ी जलाकर सो गए थे। सुबह काफी देर तक नहीं उठे और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार(Family) के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत ट्रामा सेंटर सह अस्पताल लेकर पहुंचे।अस्पताल में जब तक लक्ष्मण को लेकर पहुंचे तब तक उसकी की मौत हो गई, जबकि मायादेवी का इलाज जिला अस्पताल(Ilaaj District Hospital) में चल रहा है। शासन चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक तौर पर यह सिंगड़ी जलाने से दम घुटने का मामला लग रहा है वही इस मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment