उपार्जन केंद्र बमुरी में देर रात हुई दर्दनाक वारदात
Sidhi News: जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बमुरी(Paddy Purchase Center Bamuri) में दरम्यानी रात झोपड़ी में आग लगने से अंदर सो रहे एक बिहारी श्रमिक(Bihari workers) की जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो श्रमिक अपनी जान बचाने(save life) में सफल रहे। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर सार्ट सर्किट(short circuit) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र(paddy purchasing center) बमुरी परिसर में तीन श्रमिक झोपड़ी बनाकर रात में रहते थे। उक्त श्रमिक धान खरीदी केंद्र में आने वाले वाहनों में लोडिंग एवं धान भराई का काम करते थे।
रात करीब 3 बजे(around 3 o’clock at night) झोपड़ी में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद दो श्रमिक आनन-फानन(hastily) में बाहर निकलकर भागे। वहीं पंचू कुमार पिता ज्ञान देव महतो उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फुदकी चक्र, थाना गोगरी जमालपुर, जिला खगडिय़ा बिहार आग की तेज लपटों की चपेट में आ गया। जब तक कुछ बाहर आए श्रमिक कर पाते उसकी गंभीर रूप से जलने से मौके पर ही मौत हो गई। हो-हल्ला मचने पर खरीदी केंद्र में मौजूद अन्य लोग भी पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस चौकी सिहावल को दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आज सुबह पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल पहुंचवाया गया।
इनका कहना है
मृतक बिहार निवासी श्रमिक था। shopping center में झोपड़ी बनाकर रहता था। उक्त श्रमिक धान भराई(workers paddy stuffing) का कार्य करता था। दरम्यानी रात सार्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लग गई और पंचू कुमार महतो की मौत हो गई। रात में ही घटना की जानकारी सिहावल चौकी पुलिस(Sihawal Chowki Police) को दी गई। पुलिस(Police) ने भी मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी।
संदीप सिंह, प्रभारी
धान उपार्जन केंद्र बमुरी
सूचना मिलते ही हम लोग घटना स्थल पर पहुुंच गए थे। प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंटल केस लग रहा है। बाडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की विवेचना की जा रही है।
दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, प्रभारी
पुलिस चौकी सिहावल