SIDHI NEWS : भीषण आग लगने से लाखों का कबाड़ जल कर हुआ खाक

By Awanish Tiwari

Published on:

SIDHI NEWS  : गोपाल दास मार्ग में पुल के समीप स्थित दो मंजिला मकान के छत में लगी आग

SIDHI NEWS।शहर में एकादशी त्यौहार की रात चारों तरफ पटाखे फूट रहे थे और लोग आतिशबाजियों का लुत्फ उठा रहे थे। रात करीब 11 बजे गोपाल दास मार्ग में पुल के समीप स्थित एक दो मंजिला मकान की छत में रखे कबाड़ में अचानक भीषण आग लग गई जिसकी वजह से आग की तेज लपटों में पूरा मकान घिर गया। देखते ही देखते इस कदर से तेज धुआं उठा कि पूरे शहर को उसने अपनी चपेट में ले लिया। शहर के वार्ड क्र. 9 के पास सूखा नाला के समीप स्थित कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लगने से कबाड़ का सामान जलकर राख़ मे तब्दील हो गया। कबाड़ में ज्यादातर प्लास्टिक के सामान शामिल थे इस वजह से आग तेजी फैल गई।

जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और उसे बुझाने की कोशिश में जुट गई। 1 घंटे से ज्यादा का समय गुजरने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ घर के बाहर जमा रही।

 

इनका कहना है

 

सीधी शहर में गोपालदास मार्ग में सूखा नाला पुल के समीप स्थित घर की छत में रखे सामान में आग लगी है। अभी आग लगने का कारण अज्ञात है। सामान जहां रखा हुआ था वह दुकान बंद थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । पुलिस की विवेचना जारी है।

 

अभिषेक उपाध्याय,थाना प्रभारी कोतवाली सीधी

Leave a Comment