पुलिस ने 25 लाख कीमती 173 गुम मोबाइलों को किया वापस
सीधी: जिले भर में प्राप्त हो रहे गुम मोबाईल(lost mobile) के आवेदन पत्रों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सायबर सेल को गुम मोबाईलो की दस्तायाबी हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर सेल टीम(cyber cell team) द्वारा तकनीकी दक्षता का प्रयोग करते हुये 173 गुम मोबाईलों को विभिन्न क्षेत्रो से दस्तयाब किया जाकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तो पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 मार्च को जिलेवासियों को भेंट स्वरूप वापस किया गया। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है।