Share this
माड़ा व मुड़वानी इको पार्क के प्रबंधन में सुधार
Singrauli Breaking News: यदि आप नए साल का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं तो माड़ा ईको पार्क व मुड़वानी डैम जा सकते हैं। पर्यटकों के लिए जल पर्यटन व माड़ा एडवेंचर न केवल आकर्षित कर रहा है बल्कि यहां आने के बाद मन यह चाहता है कि प्रकृति की गोद में कुछ घंटे और बिताए। स्थानीय पर्यटकों से गुलजार ईको पार्क धीर-धीरे दूसरे जिले के पर्यटकों के बीच जगह बना लिया है। बीते पांच साल में यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसी तरह मुड़वानी डैम भी पर्यटकों के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। यहां भी दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रहती हैं।