Singrauli Breaking News: गणित मशाल जलाकर हुई मैथलेटिक्स की शुरुआत

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

गणित मशाल जलाकर हुई मैथलेटिक्स की शुरुआत

Singrauli. mathematician श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 December को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल विंध्यनगर(Delhi Public School Vindhyanagar) में गणित एवं खेल विभाग ने कक्षा 3 से 5 के students के लिए ’’मैथलेटिक्स’’ कार्यक्रम आयोजित किया। उद्घाटन राकेश अरोरा, विभागाध्यक्ष NTPC विंध्याचल और School प्राचार्य डॉ. जनार्दन पांडेय ने गणित मशाल जलाकर किया। Class 3 के लिए Mathematic पहेली बूझो दौड़, 4 के लिए ऑरेंज और 5 के लिए रिलेरेस आयोजित की गई। कक्षा 3 में 3 द, कक्षा 4 में 4 ब और कक्षा 5 की रिलेरेस में 5 द विजेता रहे। प्राचार्य ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर Mathematic में सुधार के लिए प्रतिदिन ten questions हल करने की प्रेरणा दी।

Leave a Comment