Singrauli: सिंगरौली की कुछ ऐसी बाते जिसे जान कर हैरान रह जायेंगे आप, आइए जाने

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli
ADS

Singrauli: सिंगरौली मध्य प्रदेश राज्य का 50वां जिला है, जो 24 मई 2008 को सीधी जिले से विभाजित होकर बना है, जिसमें मध्य प्रदेश के सीधी जिले का पूर्वी भाग और उत्तर प्रदेश के सोनीभद्र जिले (Sonibhadra district) के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। ऐतिहासिक रूप से सिंगरौली रीवा की एक रियासत थी, जो बाघेलखंड क्षेत्र का हिस्सा थी– Singrauli

ये भी पढ़े :Hill Station: गर्मियों के दिनों में मनाली-शिमला नहीं, बल्कि जाए MP के इस इकलौते हिल स्टेशन पर, घुमने का हैं बेहतरीन जगह

यह प्राकृतिक एवं खनिज संसाधनों से समृद्ध क्षेत्र है प्राचीन काल में यह क्षेत्र घने वनों एवं दुर्गम क्षेत्रों से आच्छादित था खनिज संसाधनों और ताप विद्युत संयंत्रों की प्रचुरता के कारण इसे ऊर्जाचल नाम दिया गया है…!!

जिला मुख्यालय बैदान से 32 किमी दूर माडा में 7वीं से 8वीं शताब्दी की कलात्मक रूप से नक्काशीदार चट्टानों को काटकर बनाई गई गुफाएं देखी जा सकती हैं। प्रसिद्ध गुफाओं में गणेश माडा, विवाह माडा, शंकर माडा, जलजलिया और रावण माडा शामिल हैं। ये गुफाएँ रॉक कट वास्तुकला का सुंदर उदाहरण हैं।

ये भी पढ़े :Bollywood: मॉडर्न लव का तड़का के पुराने गाने ‘इश्क-विश्क’, क्या आपने देखा फिल्म का टीजर?

Leave a Comment