Singrauli Dangal 2024- स्व. सुरेश शर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा दंगल-6

Share this

राजमाता चूनकुमारी स्टेडिय में हुयी कमेटी की बैठक, फरवरी के अंतिम सप्ताह आयोजन कराये जाने पर बनी सहमति

सिंगरौली। सिंगरौली दंगल (Singrauli Dangal 2024) के प्रणेता रहे स्व. सुरेश शर्मा की स्मृति में एक बार पुन: सिंगरौली जिले में दंगल कराये जाने का कमेटी ने निर्णय लिया है। सिंगरौली की पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार एवं दंगल कमेटी के वरिष्ट पदाधिकारियों की उपस्थिति में रविवार को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी दिनो में होने जा रहे कुश्ती मुकाबले को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 

दंगल का आयोजन रामलीला मैदान बैढ़न में कराया जाएगा।  जिसमें पूरे देशभर के कई राज्यों से महिला पुरुष पहलवान आएंगे तो वही सिंगरौली जिले में कराए जा रहे दंगल से जिले के स्थानीय पहलवानों को भी शामिल किया जाएगा।  सिंगरौली जिले में प्रतिभागियों को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति युवाओं को आंगे लाने के लिए दंगल कमेटी सिंगरौली द्वारा जिले के पहलवानों को भी शामिल किया जाएगा। पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार एवं दंगल कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में यह तय हो जायेगा कि कौन कौन पहलवान आ रहे है और किस तारीख को दंगल होगा। इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता कर दी जायेगी।

बैठक में पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार , सन्तोष सोनी ( पूर्णमाशी ) अजय राठौर , रमेश दुबे , मुकेश पाण्डेय , बृजेश शुक्ला , लक्ष्मी शाह , अफसर हुसैन ( बब्बू भाई )अर्जुन शाह , अरविन्द शाह , संजय शाह , के के शाह , मुरारी शाह , लाल जी शाह , बबलू शाह , सन्तोष शाह , छोटे इत्यादी लोग बैठक में उपस्थिति रहे।

 

Singrauli Habi Blasting- अमलोरी खदान के हैबी ब्लास्टिंग से थर्राया इलाका ,शिकायत के बाद भी नही हो पा रही कार्यवाही

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment