singrauli : सैमसंग शोरूम में लगी भीषण आग, आधा दर्जन घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli

विंध्यनगर रोड स्थित सैमसंग शोरूम में लगी भीषण आग, आधा दर्जन घायल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

सिंगरौली।  शनिवार शाम विन्ध्यनगर रोड स्थित वी-मार्ट मॉल के सामने बने तीन मंजिला मकान में आग लग गई। बताया जाता है कि इस इमारत के निचले मंजिल पर सैमसंग समेत इलेक्ट्रॉनिक आइटम का शोरूम है। वहीं अन्य दो मंजिलों पर लोगों का आवास है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आवास में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई होगी।singrauli

आग लगने की सूचना जैसे ही प्रशासन को हुयी मौके पर कलेक्टर एसपी समेत तमाम दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी और पुलिस प्रशासन तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि आग की लपटे इतनी विकराल थी की करीब आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गये। मौके पर पहुुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत फिलहाल ठीक बतायी जा रही है। मौसम काफी गर्म हो जाने के कारण शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे शोरूम जलकर नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों तथा नुकसान का आंकलन फिलहाल किया जा रहा है।singrauli

Leave a Comment