singrauli news – किसान थोड़े से प्रयास से हर साल प्राप्त कर सकते हैं 12 हजार रुपए – कलेक्टर

By नई ताकत न्यूज

Published on:

ADS

किसानों से ई केवाईसी अपडेशन की अपील

किसान थोड़े से प्रयास से हर साल प्राप्त कर सकते हैं 12 हजार रुपए – कलेक्टर

सिंगरौली।  किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Farmer Welfare Scheme) लागू की गई है। इन दोनों योजनाओं से पात्र किसानों को हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त होती है। इसके लिए पात्र किसान का बैंक खाता डीबीटी होना और ई केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है।

 

जिले में राजस्व महाअभियान में सभी पात्र किसानों के ईकेवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अरूण परमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से छोटे किसानों की कई जरूरतें पूरी हो जाती हैं। पात्र किसान थोड़े से प्रयास से हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें केवल अपना बैंक खाता डीबीटी कराना है तथा आधार संख्या बैंक खाते में दर्ज करानी है। बैंक शाखा जाकर अथवा पटवारी से संपर्क कर किसान छोटी सी कमी को दूर कराकर 12 हजार रुपए का लाभ प्राप्त करें।

 

NCL ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय (M.P.) के साथ SINGRAULI में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने हेतु किया MOU

Leave a Comment