Share this
singrauli news । जिले के बरगवां, रजमिलान, सरई एवं बैढऩ में संचालित आधा दर्जन पटाखा दुकानों के लायसेंस को उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दण्डा धिकारी ने निरस्त कर दिया है।singrauli news
जिले में स्थापित विस्फोटकों से संबंधित औद्योगिक इकाईयों का उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं एसडीओपी का दल गठित कर संयुक्त निरीक्षण कराया गया। जहां जिले के पॉच पटाखा दुकानों के लायसेंस को कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर लायसेंसी मो. रियाज पिता मोह. समी, निवासी ग्राम माड़ा, जिला सिंगरौली एवं लायसेंसी अब्दुल रव पिता अब्दुल समद, निवासी ग्राम बैढऩ, थाना बैढऩ पटाखा दुकान रजमिलान के द्वारा वर्तमान में उपरोक्त स्थलों पर दुकान संचालित नहीं किया जा रहा है।
जांच प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने की कार्यवाही
उपरोक्त पटाखा अनुज्ञप्तियों को निरस्त किया गया है। उपरोक्त आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों में विक्रय स्थल का पता बरगवां बाजार अंकित है। वही बैढऩ के तालाब रोड स्थित अब्दुल अहद पिता अब्दुल समद लायसेंसी अब्दुल रहीम पिता मौला बक्स निवासी बरगवां, आवेदक लायसेंसी अजीम बक्स पिता नीसार अहमद निवासी सरई, चंन्द्रशेखर गुप्ता पिता महादेव गुप्ता निवासी सरई, मो. जलील पिता मैनुद्दीन निवासी रामलीला मैदान के पीछे बैढऩ के पटाखा लायसेंस को कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी सिंगरौली अरूण परमार ने निरस्त करने की कार्रवाई किया है।
SINGRAULI – केसीसीएल ने सत्तर प्रतिशत से अधिक स्थानीय लोगों को दिया है रोजगार: एचआर हेड