singrauli news : रेलवे स्टेशन में टिकट चेकिंग :अभियान में 794 यात्रियों को पकड़ा, 3 लाख से अधिक वसूली

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news
ADS

singrauli news : रेलवे स्टेशन में टिकट चेकिंग अभियान, अभियान में 794 यात्रियों को पकड़ा, 3 लाख से अधिक वसूली

singrauli news. रेलवे के धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में धनबाद के अलावा गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना व सिंगरौली रेलवे स्टेशन व यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई 7 अभियान में कुल 794 यात्रियों को पकड़ा गया।

इसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल रहे । इस दौरान उनसे 3 लाख 6 हज़ार 965 रुपए जुर्माना के रूप में राशि प्राप्त की गई। साथ ही कड़ी हिदायत दी गई 7 चेकिंग अभियान में 161 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया। धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि आगे भी टिकट चेकिंग का अभियान जारी रहेगा।

 

Leave a Comment