सिंगरौली न्यूज़: फरार भाजपा नेता पुत्र को पुलिस ने पचौर से किया गिरफ्तार, जेल,हत्या का मामला

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़
Click Now

ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या का मामला

सिंगरौली न्यूज़ :  आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में फरार भाजपा नेता पुत्र को पुलिस टीम ने पचौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक एक सितंबर को ट्रैक्टर चालक आरोपी लाले कोल व आशीष वैश्य सहित उसके साथियों ने इंद्रपाल अगरिया के साथ पहले मारपीट किया। फिर उसके बाद ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दिया। अपने खेत से रेत का अवैध परिवहन को मना करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस की ओर से किए गए धरना प्रदर्शन से मामला तूल पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी चालक लाले कोल को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब उसके बाद भाजपा नेता लाले वैश्य का पुत्र आरोपी आशीष वैश्य को पुलिस टीम ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Comment