Singrauli News: जिले के बैढन जनपद के तेंदुहा पंचायत (Tenduha Panchayat) के सरपंच छोटे सिंह मरावी के साथ अजाकथाने के पुलिसकर्मी शंकर दिन कुशवाहा द्वारा बदसलूकी किए जाने पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के नेता देवेंद्र पाठक के नेतृत्व में बैढन जनपद अध्यक्ष सविता सिंह व एसटीएससी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ओयाम सहित दर्जनों पदाधिकारी सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता से मिलकर अजाक पुलिसकर्मी शंकर दिन कुशवाहा के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया–Singrauli News
ये भी पढ़े :Singrauli News: घटिया बिजली उपकरणों के उपयोग से लगातार आ रही फॉल्ट की शिकायते: राजेश सोनी
इस ज्ञापन के तत्काल बाद ही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने अजाक थाने के सिपाही शंकर दिन कुशवाहा को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि यह जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पुलिस कर्मी का आचरण फरियादी तेंदुहा सरपंच छोटे सिंह के साथ अच्छा नहीं था इसीलिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने आरक्षक शंकर दीन कुशवाहा को निलंबित किया है।