सिंगरौली. शक्तिनगर थाना क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक बाजार खडिय़ा में उचित मूल्य की दुकान से गल्ला लेकर बाइक से घर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना से नाराज लोग सडक़ पर उतर गए। इसके चलते करीब तीन घंटे आवाजाही बाधित रही। खडिय़ा बाजार से गुजरने वाले वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर घटना अशोका मार्केट के समीप गुरुवार दोपहर हुई। खडिय़ा के नया टोला (नाई टोला) निवासी राजेश वर्मा पिता भगवान दास उम्र 19 वर्ष बाजार के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गया था। बताते हैं कि वह बाइक पर राशन लेकर घर के तरफ निकला था।
अशोका मार्केट के समीप पीछे से तेज गति से आ रही खाली ट्रक ने राजेश की बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। इसके बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा लेकिन बाइक उसके अगले टायर के नीचे फंस गई। यह देख चालक वाहन से कूद कर भागने लगा लेकिन आसपास के लोगों ने दौड़ा कर चालक को पकड़ लिया।
हादसे की जानकारी पर बाजार व गांव के काफी तादाद में लोग सडक़ पर उतर गए और मार्ग को जाम कर कार्रवाई व मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने व शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन विरोध के चलते संभव नहीं हो पाया। पुलिस ने ठोस कार्रवाई व नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया तब जाकर करीब तीन घंटे बाद जाम खुला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़े : Singrauli: मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस