कोल वाहनों के खिलाफ चक्काजाम,भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, दिन भर रहा हंगामा
सिंगरौली :सिंगरौली जिले के परसौना तिराहे पर रविवार सुबह कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में कोल वाहनों से हो रहे हादसों के विरोध में चक्काजाम किया गया। बरगवां से गड़ाखाड़ तक आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले गई, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और जगह-जगह नारेबाजी शुरू हो गई।
2000 Rupee Note : क्या आपके पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है? जानें आरबीआई क्या कहता है
जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह राजू, अशोक सिंह पैगाम सहित कई कांग्रेस नेता और सैकड़ों ग्रामीण थाने और न्यायालय पहुंचे। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लोकतंत्र की हत्या और मौलिक अधिकार छीनने का आरोप लगाया गया। इसी दौरान पुलिस लाइन में आरआई के एक महिला से धक्का-मुक्की करने पर तनाव बढ़ गया, जिसे मुश्किल से शांत किया गया। मिश्रा को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। उनकी गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध हो रहा है और सोमवार को सुनवाई होनी है। मामला लगातार गरमाता जा रहा है।
2000 Rupee Note : क्या आपके पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है? जानें आरबीआई क्या कहता है
इनका कहना है
मुझे सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि परसौना में कुछ लोक एकत्रित होकर छोटे व बड़े वाहनों के साथ स्कूल बसों को रोका गया था। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद बैढ़न समेत आसपास के पुलिस के साथ पहुंच मनाने एवं समझाने का प्रयास किया गया। वही स्कूली छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो रहे थे। न मानने पर अभिरक्षा में ले लिया गया है।
पीएस परस्ते
सीएसपी, विंध्यनगर







