SINGRAULI NEWS : गनियारी इंण्डस्ट्रीयल एरिया में जल उपलंब्धता की मिली स्वीकृती ,अब पानी का संकट नही होगा

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS : गनियारी इंण्डस्ट्रीयल एरिया में जल उपलंब्धता की मिली स्वीकृती ,अब पानी का संकट नही होगा

SINGRAULI NEWS :   बैढन स्थित गनियारी इंण्स्ट्रीयल एरिया में जल उपलंब्धता करायें जाने की स्वीकृती प्राप्त हो गई है।साथ ही पाईप लाईन लगाये जाने की निविदा भी स्वीकृत हो गई है।

संबंधित संविदाकार के द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जायेगा। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में आोजित बैठकों के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के समंक्ष इण्डस्ट्रीयल एरिया के प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा इण्डस्ट्रीयल एरिया में जल उपलंब्धता के संकट को अवगत कराते हुयें जल उपलंब्ध कराये जाने की मांग की गई थी।

कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा इस गंभीरता पूर्वक लेते हुयें एमपीआईडीसी के अधिकारियों को उक्त समस्या के शीघ्र निदान करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वारूप एमपीआईडीसी के द्वारा इण्डस्ट्रीयल एरिया में जल उपलंब्ध करायें जाने हेतु निविदा जारी किया गया था। उक्त निविदा पाईप लाईन बिछाने हेतु में. खान कन्सट्रक्सन कम्पनी को प्राप्त हुआ है।संबंधित कंम्पनी के द्वारा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

Leave a Comment