Singrauli News: जमीन संबंधी शिकायतों का निराकरण करने में जुटे अधिकरी

By Awanish Tiwari

Published on:

जमीन संबंधी शिकायतों का निराकरण करने में जुटे अधिकरी

Singrauli News: जनसुनवाई में पहुंच रही शिकायतों का निराकरण करने की कोशिश में अधिकारी जुटे हैं। एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट सहित तहसील कार्यालयों में मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंचे आवेदकों की समस्या को अधिकारियों ने सुना। निराकरण कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारी प्रयास में जुटे रहे। तहसील कार्यालयों में जनसुनवाई के दौरान ज्यादातर जमीन संबंधी शिकायतें लेकर आवेदक पहुंचे हैं। राजस्व व पुलिस के अधिकारी मिलकर दोनों पक्षों को समझाइश देकर दस्तावेज के मुताबिक निराकरण कराने की कवायद में लगे रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक व कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर निराकरण कराया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला(Collector Chandrashekhar Shukla) ने 125 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। विभिन्न अंचलो से आए 125 नागरिकों ने अपनी समस्याओं को अपर कलेक्टर को अवगत कराते हुए आवेदन दिया। प्रत्येक आवेदन पत्र पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कई आवेदनों का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से तत्काल निराकरण कराया गया। वहीं ऐसे आवदेन पत्र जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही किया जा सका। संबंधित विभाग की ओर भेजते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदक के समस्याओं का निर्धारित समय पर निराकरण करें।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय(Superintendent of Police Office) में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की एसपी मनीष खत्री ने शिकायत को सुना है। इसके बाद संबंधित थानेदारों को निराकरण करने का निर्देश दिया है। शिकायत लेकर पहुंचे विभिन्न थाना क्षेत्रों के 23 फरियादियों की शिकायत एक-एक कर सुना गया। संबंधित थानेदारों से बात कर उन्हें समय पर शिकायत कर निराकरण करने का निर्देश भी दिया है। जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शिकायतों की कॉउंसलिंग कराकर निराकरण एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Leave a Comment