Singrauli News: हाईवा वाहन की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News: माड़ा थाना क्षेत्र (Mada police station area) के खुटार- रजमिलान मार्ग में बीती रात कुल्हुई तिराहा के समीप एक बेकाबू कोल वाहन चालक ने मोटरसाइकिल चालक को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां कुछ देर बाद युवक राधिका प्रसाद यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई।

ये भी पढ़े :Patwaris Job Dismissed : 16 पटवारियों को एक साथ नौकरी से बर्खास्त, मामले से मध्य प्रदेश के इस जिले में मचा हड़कंप

माड़ा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राधिका प्रसाद यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र 26 वर्ष करीब 12:30 बजे रात बैढऩ से अपने घर मोटरसाइकिल चलाते हुये जा रहा था कि रजमिलान से दो किलोमीटर पहले कुल्हुई तिराहा के समीप एक कोलवाहन तेज गति से चलाते हुये पीछे टक्कर मार दिया-Singrauli News

जहां युवक राधिका प्रसाद घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये अपराध पंजीबद्ध मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर कोल वाहन हाईवा के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध न किये जाने से मृतक के परिजन पुलिस पर ही तरह-तरह का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़े :Bus Accident MP News : ड्राइवर की लापरवाही से राजगढ़ में हाईवे पर पुल से गिरी बस, दो की मौत, 40 घायल

Leave a Comment