Singrauli News: शहर में आदेशों की अवहेलना करने वालो के लिए चलाया गया अभियान

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: निगमायुक्त दया शंकर शर्मा के आदेशानुसार और उपायुक्त आर पी बैस के निर्देशन में शहर के वैढन जोन के मुख्य बाजार सहित ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में अभियान चलाया जाकर जुर्माने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमणकारियों को स्थल से हटाया जाकर उनसे निर्देशों को दरकिनार करने के लिए जुर्माना किया गया वही दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने सहित भंडारण कर बिक्री करने वालो का चालान काटा गया—Singrauli News

ये भी पढ़े :IPL 2024: न विकेट, न रन और न कैच, इस सीज़न में छक्कों का बना ये खास रिकॉर्ड

शहर में घूम रहे 10 आवारा पशुओं को गौशाला भेजा गया तो वहीं खुले में कचरा फेकने वालो पर जुर्माना किया गया। उक्त अभियान में कुल 6000 रुपए की वसूली की गई जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी,स्वच्छता उप पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी और राम प्रकाश सिंह रोहित चौरसिया और सहयोगी भूमिका में बृजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल की सहभागिता रही और महिला सफाई कर्मी कृष्णा बाई और सुमन बाई की सक्रियता रही।

ये भी पढ़े :PM Modi: 13 मई, 5 KM लंबा, 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ता…जानिए वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो में क्या है खास

Leave a Comment