Singrauli News: अम्लोरी से कोयला चोरी का चल रहा धंधा, चितरंगी में कार्यवाही पर लापरवाही, पढ़े पूरी खबर

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: सिंगरौली में तीन अप्रैल ट्रैफिक चेक पोस्ट झोखो फर्जी ईटीपी के सहारे कोयला परिवहन करने वाले कारोबारियों की गतिविधियों को उजागर करता नजर आ रहा है। चितरंगी टीआई (Chitrangi TI) के पत्राचार के बाद खनिज प्राधिकरण ने भी दोनों ईटीपी में से एक को फर्जी बताया है। जहां अब ट्रक वाहन संख्या यूपी 50 बीटी 1406 के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है-Singrauli News

ये भी पढ़े :सोनिया गांधी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ, खड़गे ने दी बधाई

जांच के दौरान सोमवार रात करीब 12 बजे ट्रैफिक चेक पोस्ट झोखो पर ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 50 बीटी 1406 महदेवा एनसीएल परियोजना अमलोरी से जबलपुर कोयला लेकर जा रहा था। जांच के दौरान एक ईटीपी फर्जी तरीके से बनाकर दूसरी ईटीपी बनाई गई।

चेकपोस्ट पुलिस टीम (checkpost police team) ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए चितरंगी पुलिस को भेज दिया। सूत्र बता रहे हैं कि चोरी का कोयला बहरी के नामी कोयला कारोबार में खपाने की तैयारी की जा रही थी. मंगलवार को पूरे दिन चितरंगी पुलिस कोयला संचालकों व ट्रक चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने में टालमटोल करती रही और जब मामला मीडिया के हाथ लगा तो बुधवार की सुबह अचानक चितरंगी पुलिस के सुर बदल गये |

पूछतांछ से होगा पर्दाफास:-

सूत्र बता रहे हैं कि इस ईटीपी को फर्जी बनाने में किसी राजू कोलकरोबारी का नाम सामने आ रहा है. कहां फर्जी तरीके से ईटीपी जेनरेट किया जा रहा है? इसमें कौन शामिल है?

अमलोरी परियोजना के कांटे में खेला जा रहा है। इसके अलावा, कई पुलिस स्टेशनों को ट्रकों द्वारा पार किया गया और सीधे सीमा चौकियों पर पकड़ा गया। चर्चा है कि कथित राजू से गहराई से पूछताछ की गई तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :IAS Interview Question: Email को हिंदी में क्या कहते है ?

 

Leave a Comment