Singrauli News: उपार्जित गेहूं, सरसो के परिवहन कार्य में तेजी लाये: कलेक्टर

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Singrauli News: जिले के ऐसे किसान जिनके द्वारा 50 क्विटल सरसो की बिक्री उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से की गई है। तीनो उपखण्डो में निर्धारित खरीदी से सूची प्राप्त कर उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे साथ ही उपार्जित गेहु एसं सरसो के परिवहन कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में रवि विपण वर्ष 2024-25 में उपार्जित गेहु एवं सरसो खरीदी की गई भण्डारण एवं भुगतान परिवहन की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिया गया–Singrauli News
वही बैठक के प्रारंभ में सहकारिता विभाग के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज दिवस तक गेहु 1.33 लाख क्विटल खरीदी हुई तथा जिलें में 42 हजार क्विटल सरसो की खरीदी हुई है। तथा भुगतान की प्रक्रिया तीव्र गति से की जा रही है। प्रगति प्रतिवेदन पश्चात कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि खरीदी केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सरसो की बिक्री किये जाने जिले के किसानो की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने यह निर्देश दियें कि ऐसे किसान जिनके द्वारा 50 क्विटल से अधिक सरसो की बिक्री की गई है।
खरीदी केन्द्रवार ऐसे किसानो की सूची उपलंब्ध कराये ताकि इसका परीक्षण कराया जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केन्द्रो में आदतन व्यापारियो के द्वारा भी बिक्री किये जाने की प्रबल संभावना बनी रहती है इसके रोकथाम लिए खरीदी केन्द्रो कि निरंतर मानीटरिंग करे। जॉच के दौरान ऐसे गड़बड़ी मिली तो संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।बैठक के दौरान जिले में कुल पंजीकृत किसानो की सख्या तथा आज दिनांक तक बिक्रेता किसानो की संख्या कुल उपार्जित मात्रा तथा परिवहन एवं भण्डारण की जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, नोडल अधिकारी गुन्जारीलाल तिवारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, नान के अधिकारी डी.के गोयल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment