Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी (Gautam Buddha Nagar Colony) के चौराहे पर बिजली के खम्भे में करंट उतरने से एक गाय चपेट में आ गई। जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी के चौराहा पर स्थित बिजली की खम्भे में अचानक करंट उतर आया—Singrauli News
ये भी पढ़े :School 3 Days Closed: स्कूल में तीन दिनों की छुट्टियों की घोषित, और स्कूलों में समय भी बदला गया
इसी दौरान एक गाय बिजली खम्भे के समीप से गुजर रही थी कि वह खम्भे को टच कर गई। जहां करंट लगने से गाय की मौत हो गई। घटना की जानकारी वार्डवासियों ने ननि को दे दिया है |







