Singrauli News: विंध्यनगर थाना क्षेत्र के गहिलगढ़ में एनटीपीसी की नहर में डूबे युवक का शव मंगलवार को एसडीईआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम के प्रयासों से निकाला गया। ज्ञात हो कि संतोष बैगा पिता जगदीश बैगा उर्म 18 वर्ष सोमवार की सुबह डूब गया था। युवक सोमवार सुबह 9 बजे के करीब नहर में नहाने के लिए आया था। युवक जब नहर के किनारे नहा रहा था तभी उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गया। युवक को बहते हुए एक महिला ने देखा जिसने गुहार लगाकर आसपास के लोगों को बुलाया—Singrauli News
जब तक आसपास के लोग युवक को बचाने पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। नहर में डूबे युवक की तलाश में होमगार्ड-एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया लेकिन बार-बार नहर में गोता लगाने के बाद भी युवक का पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम ने नहर में कांटा डालकर कई जगह युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। अंधेरा होने की वजह से रात में रेस्क्यू का काम बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह चलाये गये सर्च ऑपरेशन में युवक का शव बरामद हो सका। अभियान में पीसी योगेंद्र बहादुर सिंह , मनमोहन सिंह ,राजकुमार पनिका , उदितनारायण सिंह ,लाल प्रताप सिंह ,आनंद सिंह ,धर्मेंद्र गुर्जर इत्यादी लोग शामिल रहे।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी की नहर के दोनों तरफ सुरक्षा के इंतजाम न होने से आए दिन नहर में हादसे हो रहे है। नहर में होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए कई बार स्थानीय लोग नहर के दोनों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण कराए जाने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाने की मांग की थी, लेकिन आज तक स्थानीय लोगों की मांग पर ध्यान नही दिया गया है। लोगों का कहना है कि नहर के दोनों तरफ सुरक्षा के इंतजाम होते तो शायद यह हादसा नहीं होता।