Singrauli News: डीजे वाहन व बोलेरो में हुयी आमने सामने टक्कर, बाल बाल बचे सवार

Share this

Singrauli News: खुटाचार चौकी से कूछ ही दूरी पर ढेकी मुख्य मार्ग में डीजे वाहन व बोलेरों में आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे बोलेरों में सवार कुछ लोगों को हल्की चोट आयी है जबकि डीजे वाहन के चालक का मामुली चोट पहुंची है–Singrauli News

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार, परसौना की ओर से बोलेरो वाहन सवारियों को लेकर रजमिलान की ओर जा रहा था जबकि डीजे वाहन लेकर चालक रजमिलान की ओर से परसौना की तरफ जा रहा था दोनों वाहन जैसे ही ढेकी मुख्य मार्ग पर पहुंचे अचानक दोनो में आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये जबकि बोलेरों में सवार लोगों को मामुली चोटें आयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है जबकि बोलेरों वाहन में सवार बाल बाल बच गये हैं।

ये भी पढ़े :Singrauli News: गर्मी ने किया लोगों का जीना मुहाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment