नशे में धुत महिला ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में मचाया उत्पात
Singrauli news: सिंगरौली. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी। अचानक एक महिला दौड़ती हुई जनसुनवाई(public hearing) में पहुंची और अधिकारियों(officials) के सामने चिल्लाने लगी। कुछ देर के लिए तो अधिकारी भी सकते में आ गए। फिर महिला के पास जब महिला पुलिस(women police) आई तो पता चला कि नशे में धुत है। मौके पर शहर कोतवाल भी पहुंचे, जहां किसी तरीके से महिला को शांत कराया गया।
महिला कृष्णमती साकेत कचनी डिहवा टोला की रहने वाली है। मंगलवार को सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय(Superintendent of Police Office) पहुंची, जहां एसपी के सामने हल्ला करने लगी। महिला के इस तांडव को देख पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भगा दिया। महिला वहां से निकली और कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां अचानक महिला अधिकारियों(women officers) के सामने ऐसे नौटंकी करने लगी जैसे भूत चढ़ गया हो। काफी देर तक महिला ने जमकर तांडव किया। कुछ देर के बाद महिला पुलिस को बुलाया गया। इसके बावजूद महिला कलेक्ट्रेट से जाने को तैयार नहीं थी। बताया जाता है कि महिला नशे में धुत थी। किस काम के लिए आई थी, कोई कुछ समझ नहीं पाया। कई लोगों पर आरोप लगा रही थी, जहां मौके पर कोतवाली टीआइ(Kotwali TI) और उनकी टीम पहुंच कर कलेक्ट्रेट से उसको भगाया।