Singrauli News: मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही न होने से बढ़े दबंगों के हौसले, आये दिन मिल रही धमकी

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: धर्मराज शाह पिता संपत शाह निवासी ग्राम जरौधा, पुलिस चौकी खुटार 27 अप्रैल 2024 शाम 7:00 बजे फरियादी धर्मराज शाह का बड़ा भाई अरविंद शाह मोहल्ले के पुष्पेंद्र किराना दुकान से सामान लेकर पैदल अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में आरोपी अखिलेश शर्मा पिता राम सागर शर्मा रामजनम शाह पिता भोला शाह निवासी ग्राम जरौधां फरियादी के बड़े भाई अरविंद कुमार शाह के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने लगे जिससे अरविंद को गंभीर चोटे आई थी —Singrauli News

और फरियादिगण तत्काल पुलिस चौकी खुटार में अपना रिपोर्ट दर्ज कराया उपचार के लिए खुटार पुलिस ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर भेजा जहां मारपीट में घायल अरविंद कुमार का मेडिकल भी पुलिस के द्वारा कराया गया फरियादी ने आरोप लगाया है कि खुटार पुलिस ने आरोपीयों को संरक्षण दे रही है जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और आए दिन आरोपी विवाद करने की फिराक में रहते हैं दिनांक 12 मई 2024 को लगभग 8:00 बजे उक्त दोनों आरोपी हाथ में धारदार हथियार लेकर प्रार्थी के घर के पास आकर गाली गलौज दे रहे थे |

और धमकी भरे अंदाज में बोल रहे थे कि अपना रिपोर्ट वापस कर लो नहीं तो जान से खत्म कर देंगे फरियादी पक्ष आरोपियों से परेशान होकर जब खुटार पुलिस से न्याय नहीं मिला तो दिनांक 29 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं 14 मई 2024 को कोतवाली थाना बैढ़न में शिकायती पत्र पेश कर आरोपियों पर कार्यवाही कराए जाने व न्याय पाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़े :Grand Pre-Wedding: अंबानी परिवार इटली के लिए रवाना, कल से शुरू होगी ग्रैंड प्री-वेडिंग पार्टी

Leave a Comment