प्रवेशोत्सव: जिले में स्कूल चले हम अभियान का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ, तिलक लगाकर किया गया गया बच्चों का स्वागत
सिंगरौली. शिक्षा सूर्य(education sun) की तरह अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जल प्रकाश से दूर करती है। कोई भी बच्चे प्रवेश उत्सव से वंचित न रहें। जिला स्तरीय आयोजित प्रवेश उत्सव(District level admission ceremony organized) कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(Madhya Pradesh Government Public Health Engineering Department) एवं जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने कहा।
नया शैक्षणिक सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक-विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री के मुख्य अतिथि में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर में आयोजित समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री ने नौनिहालों के माथे पर टीका लगाकर एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कर विद्यालय में प्रवेश कराया। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में शिक्षा से कोई भी छात्र-छात्रा वंचित न रहे। कहा कि मैं अपने छात्र काल में बड़ी कठिनाई से शिक्षा प्राप्त की। मगर अब वक्त बदल गया है। सरकार एवं प्रशासन की मदद से बेहतर शिक्षा मिल रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के संबंध में कई नीतियां बनाकर ठोस पहल की है। जिससे छात्र-छात्राए देश एवं प्रदेश के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक सूर्य की तरह होता है शिक्षा अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जवल प्रकाश से दूर करता है। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला सहित अभिभावक एवं संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रहें: सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने विन्ध्यनगर विद्यालय(Singrauli MLA Ram Niwas Shah inaugurated the Vindhyanagar School) में आयोजित प्रवेश उत्सव समारोह के दौरान कहा कि प्रवेश उत्सव के दौरान कोई भी छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित न रहे। शिक्षा जगत के क्षेत्र में सरकार बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की है। जिससे शिक्षा का स्तर आगे की ओर अग्रसर है। आज दूरांचल क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो रही है।