Singrauli News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से की गई मतगणना तैयारियों की समीक्षा

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

Singrauli News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतगणना तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी इंदौर से वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े–Singrauli News

वीडियो कांफ्रेसिंग में उप निर्वाचन आयुक्त भादू ने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं सुनिश्चित कराते हुए आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतगणना का कार्य सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में पासधारक व्यक्ति ही प्रवेश करें तथा वहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये।

वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने सीधी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सिंगरौली जिले के मतगणना की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। उन्होंने मतगणना कक्ष में डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस की गणना तैयारियों के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी से वीडियो कांफ्रेसिंग अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :Singrauli News: संविदाकारों की परेशानी और सुझाव के निराकरण के लिए निगम आयुक्त ने ली बैठक

Leave a Comment