Singrauli News: ग्राम ढोटी में स्थित विवादित भूमि पर दोनो पंक्षो को दी गई समझाईस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

न्यायालय के अंग्रीम आदेश तक यथा स्थिति बनाए रखे दोनो पंक्ष

Singrauli News: सिंगरौली-उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा ने जानकारी देते हुयें बताया कि कलेक्टर(Collector) श्री चन्द्रशेखर शुक्ला को इस आशय की जानकारी मिली थी कि ग्राम ढोटी(village dhoti) में एक पंक्ष के द्वारा दूसरे पंक्ष को घर से निकाल दिया गया। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री शुक्ला(Collector Shri Shukla) के द्वारा राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। राजस्व अधिकारियों द्वारा उभय पंक्षो के मध्यम समझौता स्थापित कर पूर्व में जो परिवार माकान में रह रहे थे। उनको कब्जे देते हुयें अंग्रिम कार्यवाही किया गया।

विदित हो कि ग्राम ढोटी में स्थित भूमि खसरा नम्बर 121/1/2 रकबा 0.47,400 के सह भूमि स्वामियों के मध्य आपसी विवाद होने पर दिनांक 30.01.2025 को संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस द्वारा मौके पर निरीक्षण कर स्थलटीप पंचनामा तैयार किया गया है। तथा निरीक्षण पाया गया कि उभय पंक्ष आवेदित भूमि के सह भूमि स्वामी है विवादित भवन(disputed building) पर (निर्माणाधीन भवन पर ) कब्जे को लेकर विवाद है स्थल पर लगे सीसीटीव्टी कैमरे के फुटेज के आधार पर अंतिम कब्जेधारी(occupier) को (उपयोग कर्ता को ) यथा स्थित कायम रखते हुयें दोनो पंक्षो के मध्य मित्रवत समझौता कराने के साथ ही न्यायालयीन अंग्रीम आदेश तक उक्त स्थल पर उपयोग हेतु कहा गया है।

Leave a Comment