Singrauli News: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश को लेकर 21 को होगा अंतिम निर्णय

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: नए शैक्षणिक सत्र से मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर अंतिम निर्णय 21 मई को होना है। शासन स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा विभाग की ओर से बैठक बुलाई गई है–Singrauli News

ये भी पढ़े :Dreams: सपने में खाली कुर्सियाँ देखने का क्या मतलब है? जाने

बैठक में कॉलेज को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा के साथ अन्य बिन्दुओं पर निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। बताया गया कि बैठक में कॉलेज के साथ जिला अस्पताल में भी तैयारी की योजना बनाई जाएगी। गौरतलब है कि नौगढ़ में मेडिकल कॉलेज का भवन तेजी के साथ तैयार किया जा रहा है। जुलाई तक एकेडमिक बिल्डिंग के अलावा छात्रों व छात्राओं के लिए छात्रावास व रसोई भवन को मुहैया कराने की योजना है।

ये भी पढ़े :Rahul Gandhi: गठबंधन रैली में राहुल गांधी ने कहा, “मैं रायबरेली से लड़ूंगा, लेकिन मैं अमेठी का रहूंगा।”

दूसरी ओर डीन की नियुक्ति की जा चुकी है। शैक्षणिक स्टॉफ की नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार हो चुके हैं। जल्द ही चयनित का परिणाम जारी होने वाला है। गैर शैक्षणिक स्टॉफ के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाने की योजना है।

ये भी पढ़े :BSF Vacancy: बीएसएफ में 10वीं पास के लिए नई भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

 

Leave a Comment