singrauli news : गढ़वा पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 81 हज़ार का माल ज़ब्त

By News Desk

Published on:

ADS

सिंगरौली। गढ़वा पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 76 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल ज़ब्त की गई है। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 81,000 रुपये आंकी गई है।

12वीं बोर्ड परीक्षा के 133 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ मिली स्कूटी की सौगात

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (आईपीएस) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी गढ़वा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। ग्राम मोहितरासी गौरी मार्ग पर दबिश दी गई, जहाँ से ईश्वर प्रसाद पणिकर, पिता देवसाय पणिकर (उम्र 45), निवासी सूडा थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली (मप्र) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 76 ग्राम गांजा (क़ीमत लगभग 21,000 रुपये) और एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क़ीमत 60,000 रुपये) बरामद की। कुल 81,000 रुपये मूल्य का अवैध सामान ज़ब्त किया गया है।

राख वाहनों से जन-जीवन प्रभावित, पार्षद ने की कार्रवाई की मांग

पुलिस ने अपराध संख्या 273/2025, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गढ़वा के नेतृत्व में पुलिस टीम के कई सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment