singrauli news : निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अस्पताल कर्मी ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news
ADS

singrauli news:  चितरंगी के एक निजी अस्पताल में बेटी का इलाज कराने आई एक महिला के साथ अस्पताल में दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला चितरंगी के एक गांव से बेटी का इलाज कराने के लिए साई नरायण अस्पताल आई थी। 35 वर्षीय महिला रात में जब महिला बेटी के साथ पलंग पर लेटी हुई थी, तभी मौका पाकर अस्पताल कर्मी ने दुष्कर्म किया।

बताया जा रहा है कि महिला को अस्पताल कर्मी ने बेहोशी की दवा किसी बहाने से खिला दी थी, जब महिला बेहोश हो गई, उसी समय का फायदा उठाते हुए अस्पताल कर्मी धर्मराज उर्फ बुचनी ने दुष्कर्म किया।singrauli news

महिला को जब होश आया तो उसने चितरंगी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद चितरंगी पुलिस फरार आरोपी अस्पताल कर्मी की तलाश में जुट गई है।singrauli news

ये भी पढ़े : Sariya-Cement Price Today: सरिया सीमेंट के दामों में हुआ भारी गिरावट, मुंह के बल गिरे सरिया सीमेंट के भाव

Leave a Comment